राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थानाक्षेत्र के मेंढूक़ा में जमीन विबाद में हुई मारपीट में घायल साठ वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक बिन्दा राय बताया जाता है। मृतक के सिर में गम्भीर चोट आई थी। जिसे परिजनों ने आनन फानन में रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया था। जहां से डॉक्टर ने घयाल वृद्ध को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया था। वहां से भी पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था। पटना ले जाने के दौरान ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया। मामले में दोनो पक्षों के एक दर्जन लोग भी गम्भीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि मृतक और उसके पट्टीदार गंगा राय के बीच दस धूर जमीन को लेकर बिवाद चल रहा था। मामले के निष्पादन के लिए पंचों ने जमीन की पैमाइस करा बंटवारा की बात कही थी। बुधवार को जमीन की पैमाइस की तिथि तय थी। जमीन की पैमाइस के लिए अमीन भी आये थे। अमानत के दौरान ही दोनो पक्षों के बीच बिवाद शुरू हो गया। बिवाद मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में दोनो पक्षों के लोग घायल हुए हैं। मारपीट देख अमीन मौके से फरार हो गया। दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें मृतक चोटिल हो गया था। इधर, वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही परिजन चीखने चिल्लाने लगे। परिजनों का रोरो कर बुड़ा हाल बना है। पुलिस ने मारपीट में शामिल वकील राय को गिरफ्तार कर लिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा