- एहतियात के तौर पर घटना के दूसरे दिन भी घटना स्थल एवं आसपास में कैम्प करती रही पुलिस
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत बुधवार को बनियापुर थाना क्षेत्र के मिश्कारी टोला में दो पक्षों के बीच जमीनी मामले को लेकर उतपन्न विवाद में 22 वर्षीय युवक याकूब अली की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य युवक नूर आलम गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है। जबकि कुछ अन्य घायलों का भी इलाज चल रहा है। इस बीच मृत युवक का शव गांव पहुँचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। वहीं स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर काफी स्तब्ध दिखे। घटना को लेकर गुरुवार को भी लोगों में पूरे दिन चर्चा चलती रही। इधर बनियापुर थानाध्यक्ष अमितेश के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से मामले में सत्रह नामजदों में से सोलह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि एक अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है। साथ ही घटना को लेकर एहतियात बरतते हुए पुलिस गुरुवार को भी घटनास्थल सहित आसपास में कैम्प किये हुए है।
जख्मी नईम मियां के फर्दबयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी:
मारपीट की घटना में जख्मी नईम मियां के फर्दबयान पर बनियापुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें सत्रह लोगों को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि बुधवार को साढ़े ग्यारह बजे गांव के मस्जिद के पास अपने जमीन की सफाई के लिये मैं और मेरे परिवार के नूर आलम, नूर महम्मद, अफताब, याकूब, मजीद एवं परिवार के अन्य लोग गए थे। जब हमलोग अपने जमीन की सफाई करना शुरू किए तबतक दूसरे पक्ष के नजबुदीन मियां, अशरफ अली, आसिफ अली, रिजवान अली, आशिक अली, आजाद अली, ताजिर अली, नासीर अली, मो मनिरुदीन, जाहिद अली, भोला मियां, मो जावेद, इलताफ अली, अमिताभ अली, कैफ आलम, आदिल रजा एवं जुनैद आलम हरवे हथियार से लैस हो कर आये तथा गाली-गलौज करते हुए साफ- सफाई करने से मना करने लगे। जिसका विरोध करने पर उक्त सभी आरोपित काफी उग्र हो गए तथा ईंट- पत्थर चलाने लगे। इस बीच नजबुदिन मियां ने अपने लड़कों को गोली चलाने का आदेश दिए। जिसके बाद अशरफ अली अपने हाथ मे लिये बंदूक, आजाद अली अपने हाथ में लिए कट्टा और आशिफ अली अपने हाथ मे लिये पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिसमें याकूब अली, नूर आलम, आफताब आलम एवं मजीद मियां को गोली लग गई। जिसमें कुछ और लोग भी जख्मी हो गए। इस दौरान जख्मियों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर ले जाया गया।जहाँ से याकूब अली और नूर आलम की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। जहाँ सदर अस्पताल पहुँचने पर याकूब अली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वही नूर आलम की स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
वर्षो से चल रहा है, उक्त जमीन पर विवाद:
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित नईम मियां ने बताया है कि विवादित जमीन पर बिगत पाँच वर्षो से विवाद चल रहा है।मामला न्यायालय में लंबित है। न्यायालय से बार- बार नोटिश आने पर भी उक्त लोग नोटिश नहीं ले रहे है। नोटिश नहीं लेने के कारण आतुर हो कर हमलोग साफ- सफाई करने के लिये गए थे। जहाँ आरोपितों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। इधर पुलिस ने सत्रह नामजदों में से एक मात्र आशिक अली को छोड़कर सभी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घटना स्थल से एक दोनाली बंदूक,20 पीस जिंदा कारतूस और 12 बोर का दो खोखा बरामद किया है।
फ़ोटो(घटना स्थल पर कैम्प करती पुलिस)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा