- एकमा में डाउन रेल गाड़ियों का प्लेटफार्म से नहीं शुरू हुआ परिचालन
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के छपरा- सिवान रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के डाउन रेलवे लाइन से होकर रेल गाड़ियों का परिचालन शुरू होने के चौथे दिन गुरुवार को भी सभी मेल/एक्सप्रेस व मालगाड़ियां रफ्तार नियंत्रित कर 15 किमी/घंटे से पास हुई। इस बीच गुरुवार को भी डाउन तरफ से इने वाली मेल एक्सप्रेस और सवारी रेल गाड़ियों का परिचालन प्लेटफार्म नंबर 2 से होकर नहीं गुजरी।
सभी गाड़ियां मेन डाउन लाइन पर ही एकमा स्टेशन पर रुकी और गंतव्य के लिए प्रस्थान की। एकमा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर व स्टेशन मास्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि एकमा में रेलवे कंट्रोल के निर्देशानुसार अभी भी इस डाउन रेलवे लाइन से होकर 15 केएमपीएच की रफ्तार से गाड़ियों को पास कराया जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी