- पत्रकारों व अखबार विक्रेताओं ने दोनों खिलाड़ियों को दी बधाई
- नेपाल में गुंजते रहे वंदे मातरम व भारत माता की लगे जयकारे
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (रुचि सिंह सेंगर)। नेपाल के पोखरा में स्थित रंगशाला इंटरनेशनल स्टेडियम में एसजीएडीएफ के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एकमा के न्यूज पेपर एजेंट प्रेम प्रकाश शर्मा के पुत्र व नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी राज शर्मा की कप्तानी व आनंद शर्मा के पुत्र चंदप्रकाश शर्मा साहिल की उप कप्तानी वाली भारत टीम ने टूर्नामेंट में बेहतरीन जीत दर्ज करायी है। इस दौरान नेपाल में वंदेमातरम व भारत माता की जयकारे गुंजते रहे। इस जीत के साथ एकमा के दोनों शर्मा भाईयों ने सारण जिला व बिहार का मान भी बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए एकम सहित सारण जिले के विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता वीरेंद्र यादव, मनोज सिंह, संजय सिंह, केके सिंह सेंगर, मोतीचंद प्रसाद, वीरेश सिंह, सुनील पंडित, विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, विनीत कुमार, संजीत कुमार, देवकुमार शर्मा, देवेन्द्र सिंह आदि के अलावा अखबार विक्रेताओं ने भी प्रसन्नता जताते हुए हार्दिक बधाई दी है।
इस संबंध में एकमा के न्यूज पेपर एजेंट प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि नेपाल के पोखरा में आयोजित इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप के दौरान राज शर्मा की कप्तानी व साहिल की उपकप्तानी वाली भारत की टीम ने नेपाल को 2-0 के सेट से इंटरनेशनल विजेता घोषित हुई। इसके पूर्व भारत टीम ने 4 प्वाइंट के सेट से श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। फिर भारत ने 2-0 से बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची। राज शर्मा की अगुवाई वाली भारत टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-0 से नेपाल को हराकर जीत हासिल किया। इस अवसर पर विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि नेपाली एक्टर सुधीर श्रेष्ठ व इंडियन शार्प शूटर व गोल्ड मेडलिस्ट शिवम ठाकुर द्वारा किया गया।
इस दौरान कोच वीरेंद्र सिंह ने कप्तान राज शर्मा, उप कप्तान साहिल शर्मा, खिलाड़ी दिलप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, राहुल, मोहित सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं भारत टीम के कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि राज शर्मा की बेहतरीन नेतृत्व क्षमता की नीतियों के फलस्वरूप टीम ने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि टीम किसी भी परिस्थिति में खेलते हुए जीतने का जज्बा ही टीम को बेहतरीन प्रदर्शन दिलाता है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा