राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा स्टेशन के पश्चिमी रेल गुमटी के समीप रविवार को हुई मालगाड़ी दुर्घटना की जांच हेतु रेल अधिकारियों की टीम एकमा रेलवे स्टेशन पहुंची। जिसमें सीनियर डीओएम अजय प्रताप सिंह के अलावा सीनियर डीईएन व सीनियर एसटीई समेत अन्य विशेषज्ञ अधिकारी शामिल थे। इस टीम के द्वारा एक्सिडेंटल प्वाइंट, क्षतिग्रस्त ट्रैक, स्टेशन मास्टर कक्ष में मौजूद कंट्रोल पैनल आदि की गहनता से जांच-पड़ताल किया गया।
इस दौरान स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर व स्टेशन मास्टर जितेंद्र प्रसाद सहित गेटमैन से भी बातचीत कर जरूरी जानकारी एकत्र की गई। इस दौरान रेल अधिकारियों ने डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर दो पर नहीं खड़ी होने और लाइन नंबर 3 पर खड़ी होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान से देखा। उन्होंने जिम्मेदार लोगों को शीघ्र ही प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़े मालगाड़ी के डिब्बों व चीनी को यहां से हटाने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा