संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बीआरसी से लेकर विद्यालय तक के सभी कर्मी शिक्षक परिवार के अभिन्न अंग है।ऐसे में गुणवतापूर्ण शिक्षा की बेहतरी के लिये बिना किसी भेद-भाव के सबको साथ लेकर चलना मेरी पहली प्राथमिकता होंगी।साथ ही शिक्षक समुदाय की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निष्पादन के साथ-साथ विद्यालय के नियमित और ससमय संचालन एवं पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिये आवश्यक एवं कारगर कदम उठाए जाएंगे।उक्त बातें बनियापुर भाग-01 के नव पदस्थापित बीईओ रामनाथ बैठा ने शुक्रवार को योगदान के उपरांत बीआरसी परिसर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही।इसके पूर्व बीआरपी सतेंद्र मिश्रा, आस मोहम्मद, शिक्षक नेता संजय राय, बिनोद राय, अज्जिमुलाह अंसारी आदि शिक्षको द्वारा नवनियुक्त बीईओ को फूलमाला पहनाकर मुँह मीठा कराते हुए स्वागत किया गया।साथ ही परिसर में लगे सर्वपल्ली राधाकृष्णन की आदमकद प्रतिमा पर बीईओ द्वारा माल्यार्पण किया गया।बीईओ श्री बैठा इसके पूर्व सिवान जिले के मैरवा प्रखंड अंतर्गत बुनियादी विद्यालय सिसवा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।मौके पर श्रीकांत पांडेय,महेश सिंह, परमात्मा सिंह,कैशर अली,गुड्डू सिंह, राजीव कुमार पाठक सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।बताते चले कि श्री बैठा पूर्व में भी बनियापुर प्रखंड में लगभग दो वर्षो तक बीईओ के पद पर सेवा दे चुके है।
फ़ोटो(नव नियुक्त बीईओ का स्वागत करते शिक्षक)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा