मशरक में चौकीदार-दफादार संघ की बैठक में लिये गये कई निर्णय
मशरक(सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में रविवार को चौकीदार दफादार संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने किया। बैठक में मशरक, इसुआपुर, तरैया, पानापुर, बनियापुर के चौकिदार, दफादार सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को 1990 से मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत दफादार, चौकीदार के आश्रितों को बहाल करना होगा, जब तक आश्रितों के बहाली का रास्ता साफ नहीं हो जाता तब तक संघ आंदोलन करता रहेगा। वही मार्च महीने में इन दो मांगों को लेकर बिहार विधानसभा का घेराव कर सोयी सरकार के कानों में तेल डालकर जगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दफादार,चौकीदारों को एसीपी का लाभ यथाशीघ्र दिया जाये। 29 वर्षों बाद भी अभी तक नहीं मिल पाया है। उधर चौकीदारों से बैंक ड्यूटी, डाक ड्यूटी, कैदी स्कार्ट ड्यूटी, निजी निवास ड्यूटी बंद कराकर बीट में ड्यूटी देने की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि दफादारों, चौकीदारों की सेवा पूर्व की तरह जिलधिकारी के अंदर में रहने देने की जरूरत है। अगर चौकीदारों, दफादारों को पुलिस अधीक्षक के अधीन की जायेगी तो समाज में भ्रष्टाचार बढ़ेगा, दफादार, चौकीदारों पर शोषण बढ़ेगा। बैठक में राम एकबाल यादव, रामनाथ मांझी, अशोक यादव, रमेश राय, रंजीत कुमार यादव, महेश राय, हैदर अली समेत दर्जनों चौकिदार दफादार उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा