एमएलसी प्रत्याशी ने मुखिया प्रतिनिधि के साथ कार्यालय में की बैठक, कहा- गांव के विकास में वार्ड सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है
छपरा (सारण)। एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने शुक्रवार को मशरक प्रखंड के पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह के कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की। जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि वे 2021 में हो रहे एम एल सी चुनाव में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। जिसके लिए वे जी जान से लगें हुए हैं। वे प्रतिदिन लगातार पंचायत प्रतिनिधियों से सम्पर्क बनाकर लगातार विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर रहे हैं और पंचायत के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई कर रहें हैं। पर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलतें लाॅक डाउन की घोषणा से कार्यक्रम पर रोक लगा रखा है। सोशल डिस्टेंस का पालन करतें हुए लोगों से मिलना जुड़ना चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड के पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि के यहां बैठक की गई है। जिसमें सबसे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने की बात बताई गई। इस दौरान एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि पंचायत में गांव के विकास को लेकर वार्ड सदस्य के साथ-साथ विकास मित्र अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन में पंचायत प्रतिनिधियों ने वार्ड के लोगों को सुरक्षित रखने के रूप में अच्छा कार्य किए है। जो काफी प्रशंसनीय है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बृजकिशोर राय, बेचू बाबा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव