राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। यूपी से लौटने के क्रम में तीन दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता रिविलगंज के किशोर का शव मांझी के दुर्गापुर के सामने स्थित सरयू के दियारे से शनिवार को बरामद कर लिया गया। शव बरामद होते ही आक्रोशित परिजन शव को ऑटो पर लादकर चलते बने। हालाँकि इस दौरान मांझी थाना पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए परिजनों से कुछ देर रुकने का आग्रह भी किया परन्तु नाराज परिजनों ने पुलिस के अनुरोध को ठुकराते हुए शव लेकर चलते बने। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उनके आवेदन पर अबतक प्राथमिकी दर्ज नही की थी तथा उनको रिविलगंज में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कहकर लौटा दिया गया था। इससे पहले कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोरों ने नदी के उस पार पानी में उपलाते सचिन के शव को नाव के सहारे निकालकर दुर्गापुर लाया तथा परिजनों के हवाले कर दिया। बाद में जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से मांझी के थानाध्यक्ष मो जकरिया के नेतृत्व में पुलिस रिविलगंज के लिए रवाना हो गई। मालूम हो कि बीते गुरुवार को रिविलगंज के गोदना कोइरी टोला निवासी हरेराम सिंह कुशवाहा ने अपने सत्रह वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के जयप्रभा सेतु से रहस्यमय ढंग से लापता होने अथवा नदी में छलांग लगाने की आशंका के मद्देनजर पुलिस से खोजबीन में मदद की गुहार लगाई थी। परिजनों ने कथित तौर पर मृतक सचिन के साथ यूपी गए रिविलगंज के उसके दोस्त अमरजीत कुमार को पकड़कर पुलिस के सामने प्रस्तुत भी किया था हालाँकि पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। बावजूद इसके मांझी पुलिस शुक्रवार से ही नाव व गोताखोरों की सहायता से शव की खोजबीन शुरू करा दी थी। और शनिवार को गोताखोरों ने सरयू में डूबे सचिन के शव को आखिरकार ढूंढ निकाला और शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक शर्ट पैंट पहने हुए था तथा उसके हाथ व पांव में दस्ताना व मोजा भी मौजूद था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा