राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट गांव में बरात में आर्केस्ट्रा में फरमाइश का गाना बजाने को लेकर गांव के युवकों और बरातियों में जमकर संघर्ष होने का मामला सामने आया है। जिस संघर्ष में बोलेरो का शीशा फूट गया वही साउंड समेत सभी सामान क्षतिग्रस्त होने की सुचना सामने आयी हैं। मामले में दुरगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले में समाधान कराया और शादी समारोह सम्पन्न कराया। मामले में मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि बड़वाघाट गांव निवासी बच्चा सहनी की बेटी पूजा की शादी के लिए सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरमा गांव निवासी बलिराम सहनी के बेटे वशिष्ट सहनी की बारात आई थी उसी में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट हो गई जिसमें थाना पुलिस की मौजूदगी में समझौता कराकर शादी सम्पन्न कराया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा