कोरोना लॉकडाउन के दूसरे दिन अपने घरों मेंं दूबके रहे लोग, आवश्यक सेवा को छोड़कर प्रशासन ने बंद कराया दुकान
बनियापुर(सारण)। राज्यव्यापी लॉकडाउन के दूसरे दिन शुक्रवार को ज्यादातर लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। इस दौरान वगैर आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने वाले लोगो पर पुलिस की कड़ी नजर रही। आवश्यक सेवाओ को छोड़ अन्य खुली हुई दुकानों को पुलिस ने बन्द करवा दिया। सिवान जिले के सीमा पर पुलिस चौकसी बढ़ा दिया गया है। साथ ही आनेजाने वालो की गम्भीरता से जांच की जा रही है। हालांकि आमलोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख खाद्य सामग्री लदे वाहन, एम्बुलेंस, दूध आदि आवश्यक वाहनो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है।मालूम हो कि लॉक डाउन घोषित होने के पहले दिन गुरुवार को बनियापुर, सहाजितपुर, कोल्हुआँ, पुछरी सहित कई बाजारों में अनावश्यक दुकानें भी खुली थी। जिसकी सूचना पर शुक्रवार को पुलिस काफी सजग और सतर्क दिखी। पुलिस ने आवश्यक दुकानों को छोड़ सबको बन्द कराया। राशन दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए भी दुकानदारों को अलर्ट किया गया है। कोरोना के खौफ को लेकर दूसरे दिन भी सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा। इस बीच दवा की दुकाने व सरकारी तथा निजी अस्पताल खुले रहे, लेकिन मरीजो की संख्या काफी कम रही।पूरे दिन लोग मोबाईल पर अपने रिस्तेदारों व परिचितों की कुशल क्षेम जानने में जूटे रहे।
लॉकडाउन तब और अब में दिख रहा है अंतर
लगभग चार माह पूर्व जब मार्च के आखरी सप्ताह में देशव्यापी लॉक डाउन लागू हुआ था। तब ज्यादतर लोग अन्य प्रदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों और परिचितों को लेकर चिंतित दिख रहे थे। मगर राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्थिति बदली-बदली सी है। फिलवक्त ज्यादातर प्रवासी अपने परिजनों के साथ घर पर है। जिससे लोगों को काफी सुकून मिल रही है। वही पूर्व के लॉकडाउन में बिहार में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में थी। मगर हाल के दिनों में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने लोगों को सजग और सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है। ज्यादातर लोग सिर्फ आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलना पसंद कर रहे है। जबकि पूर्व के लॉकडाउन को हल्के में लेते हुए बहुत सारे लोग बेवजह मटरगस्ती करते नजर आते थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा