लॉकडाउन: बिना काम सड़कों पर वाहन लेकर घूमने वालों की खैर नहीं, मास्क व हेमलेट दोनों चेक कर रही पुलिस
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार को बिहार सरकार द्वारा घोषित लाॅक डाउन की घोषणा के दूसरे दिन लॉकडाउन तोड़कर सड़कों पर बिना हेलमेट, कागजात और मास्क पहने बिना निकलें लोगों पर प्रशासन का डंडा चलाया। मौके पर स्वंय सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, जमादार श्याम बिहारी पांडेय,अशोक चौधरी, हरेंद्र कुमार के साथ पूरे दल बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।बिना काम के वाहन लेकर तफरीह करने वालों को अब महंगा पड़ रहा है। महावीर चौक पर पकड़े गये दर्जनों लोगों के वाहनों से जुर्माना वसूला गया। वहीं मास्क पहने बिना चलने वालों से जुर्माना वसूला गया।वही जो भी मास्क या हेमलेट पहने बिना निकलेंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज कर देगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा