रिविलगंज (सारण)। थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवरिया- टेकनिवास गांव के बीच बीती देर रात्रि अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया लेकिन रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। जिसके बाद शनिवार की सुबह शव की शिनाख्त रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी दयानंद सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रणधीर रंजन के रूप में की गई। वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। पहचान के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक बीती देर रात्रि बाइक के अपने घर लौट रहा था। तभी रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया-टेकनिवास गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी