खैरा व्यवसायी हत्या कांड में हुआ एफआइआर, भाजपा नेता के कहने राजद नेता के पुत्र ने व्यवसायी मारी गोली, तीन गिरफ्तार
नगरा(सारण)। प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा भट्टी चौक से आगे पानी टंकी के पास 55 वर्षीय व्यवसायी शोभनाथ चौरसिया को बुधवार के रात्रि गोली मार दी गई थी। जिसकी गुरूवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान ही पटना के पीरबहोर थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र मणिकांत चौरसिया ने फर्द बयान दर्ज किया, जिसके आधार पर खैरा पुलिस ने एफआईआर किया है। जिसमें खैरा के मुखिया पति सह भाजपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ के महामंत्री शत्रुध्न भक्त, राजद के प्रखंड अध्यक्ष इमाम हुसैन व पुत्र अमीर हुसैन, नवाब हुसैन, अनिल सिंह व पुत्र विनोद सिंह आदि को नामजद किया। फर्दबयान में कहा गया है कि अपने पिता के साथ 15 जुलाई को खैरा बाजार से जनरल स्टोर की दुकान को बंद करके दोनों आदमी अलग-अलग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी लौटने के क्रम में शोभनाथ प्रसाद चौरसिया के घर के सामने पहुंचे, तो अचानक से तीन मोटरसाइकिल पर दो-दो आदमी सवार हम दोनों को घेर लिए तथा उनमें से मुखिया पति सह भाजपा नेता शत्रुधन भक्त ने बोला कि दोनों को गोली मार दो, यह सुनकर हम बहुत तेजी से अपने मोटरसाइकिल से भाग गए और भागने के क्रम में मेरे ऊपर पीछे से दो फायरिंग किया गया। लेकिन बाल-बाल बच गया और अपने घर में प्रवेश कर गया। तभी अपने गेट के अंदर से देखा कि वे सभी लोग मेरे पिता शोभनाथ चौरसिया को पकड़ कर लप्पड़-थप्पड़ से मार रहे हैं, मारने के क्रम में राजद के प्रखंड अध्यक्ष इमाम हुसैन के पुत्र नवाब हुसैन ने पिता के दाहिने कनपटी में गोली मार दिया। इसके बाद हसन मियां के पुत्र इमाम हुसैन, इमाम हुसैन के पुत्र अमीर हुसैन, भवसागर सिंह के पुत्र अनिल सिंह, अनिल सिंह के पुत्र विनोद सिंह अपने-अपने हथियार से हवाई फायरिंग किए और सभी ने एक साथ मिलकर बोला कि अब मणिकांत की बारी है। इन सभी के चले जाने पर कुछ देर के बाद मैं अपने परिवार के लोग एवं मुहल्लावासी वहां पर पहुंचे और अपने पिता के इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लाए। जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
राजनीतिक बर्चस्व के कारण हुई हत्या
मृतक के पुत्र का कहना है कि चुनाव में विपक्षी लोग जबरदस्ती हम लोगों को वोट देने का दबाव बनाते थे। जिसका विरोध करने पर गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं स्थानीय लोगों में हत्या को दूसरा कारण भी बताया जा रहा है। बहरहाल, मामला जो भी पुलिस हर बिन्दु पर अनुसंधान कर रही है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खैरा मे व्यवसायी की हत्या कांड के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। एफआईआर में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजद के प्रखंड अध्यक्ष इमाम हुसैन के पुत्र अमीर हुसैन उर्फ समीर हुसैन व अनिल सिंह के पुत्र विनोद सिंह, तथा सुनील सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इंनकार कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा