पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया। डीएसपी ने शनिवार की रात्रि में थाने के निरीक्षण में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। मढ़ौरा डीएसपी श्री बैठा ने आते ही ओडी पदाधिकारी से जायजा लिया और थाने के फाइलों का अवलोकन किया। इस दौरान डीएसपी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीएसपी ने कहा कि थाना स्तर पर लंबित पड़े केसों को शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पर खास फोकस करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने का सुझाव दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर खास नजर रखने की बात कहीं। फिर उन्होंने डुमरसन बाजार में वन क्षइंडिया एटीएम में गैस कटर से काट चोरी करने के मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार और कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार से जानकारी ली और डुमरसन घटनास्थल पर कांड के जांच के लिए दल बल के साथ चलें गये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा