राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। स्टेशन रोड अवस्थित विशाल ट्रेवल्स में रविवार को गुजरात से आई रेल पुलिस ने मशरक पुलिस के साथ छापेमारी की । रेलवे टिकट की कालाबाजारी का कनेक्शन गुजरात से मशरक अवस्थित इस दुकान से जुड़े होने की बात अधिकारियों द्वारा बताया गया। जिसे लेकर दुकानदार विशाल गुप्ता के गिरफ्तारी की लिए छापेमारी में गुजरात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी नरेंद्र सिंह यादव , इमरान पठान सहित अन्य के साथ मशरक पुलिस के सअनि सुमन कुमार के साथ पुलिस बल पहुंचा। लेकिन दुकानदार विशाल गुप्ता दुकान पर नही मिला। दुकान के कर्मचारी की उपस्थिति में अधिकारियों ने कम्प्यूटर एवम अन्य डिवाइस की घंटो जांच किया। इंस्पेक्टर आर पी एफ पश्चिम रेलवे गोधरा गुजरात के अनुसार गुजरात में बड़ोदरा मंडल के गोधरा पोस्ट पर रेलवे ई टिकट कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी फुलिंदर महतो पिता विद्या महतो पर मामला दर्ज किया गया एवम इसके सहयोगी विशाल गुप्ता पिता सुदर्शन प्रसाद के विशाल ट्रेवल्स स्टेशन रोड मशरक के यहां गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई लेकिन फरार हो गया। गुजरात रेल पुलिस ने मशरक पुलिस से फरार आरोपी के गिरफ्तारी का सहयोग मांगा।जिससे टिकट कालाबाजारी रैकेट का खुलासा हो सके।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम