- भुवनेष्वर में आयोजित समारोह में ’रेल मदद ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के मामले में सभी जोनों में पूर्वोत्तर रेलवे को मिला प्रथम स्थान
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। माननीय रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव ने 67वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह-2022 के उपलक्ष्य में भुवनेष्वर में 28 मई, 2022 को आयोजित एक समारोह में ’रेल मदद ऐप’के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के मामले में भारतीय रेल के सभी जोनों में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रथम स्थान पर होने पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक संजय मिश्र ’रेल मदद शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि पूर्वोत्तर रेलवे ने वर्ष 2021-22 में रेल मदद पोर्टल पर कुल 39,087 शिकायत प्राप्त किया तथा सभी का निस्तारण समय से किया गया। 39,087 शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त यात्रियों से कुल 17,605 फीड बैक प्राप्त हुए, जिनमें से 11,766 फीड बैक उत्कृष्ट रहें अर्थात कुल 66.83 प्रतिशत उत्कृष्ट रहा।
रेलवे यात्री शिकायत निवारण और प्रबन्धन प्रणाली ’रेल मदद ऐप यात्रियों को मोबाइल फोन या वेब के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की अनुमति देता है साथ ऐप में फोटो अपलोड करने का भी विकल्प है। एक बार जब यात्री अपनी षिकायत दर्ज कर लेता है, तो उसे भारतीय रेलवे द्वारा की गयी कार्यवाही के बारे में सूचित करने हेतु एस. एम. एस. के माध्यम से एक त्वरित आई.डी. प्राप्त होती है साथ ही ’रेल मदद ऐप’यात्रियों को उनकी षिकायतों के निवारण की स्थिति पर रीयल टाइम फीड बैक देता है। इस ऐप पर विभन्न हेल्प लाइन नम्बर प्रदर्शित होता है जैसे- चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर, सुरक्षा नम्बर तथा इसके अतिरिक्त एक आसान चरण में तत्काल सहायता के लिये सीधे काल करने की सुविधा भी प्रदान करता है। इटरनेट के इस युग में अब रेलवे तक अपनी शिकायत पहुंचाना बेहद आसान है। इसके अलावा आप अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत इसके जरिए कर सकते है। यात्रा के दौरान यात्री पानी, बिजली और साफ-सफाई के लिये शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके लिये यात्री को एक ऑन लाइन फार्म भरना होता है, जिसमें शिकायत संबंधी विवरण, घटना की तारीख, कर्मचारी का नाम, घटना स्थल इत्यादि की जानकारी देनी होती है। यात्री इसमें अपनी षिकायत विस्तृत रूप में लिख सकते है।
फोटो- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक’रेल मदद शील्ड प्रदान करते माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली