संत मुरारी स्वामी। राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा थाना क्षेत्र के कदना बाजार पर शनिवार देर रात पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई। दोनो तरफ से कई राउण्ड फायरिंग हुई।हालांकि इसमें किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है।पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि गस्ती में जा रहे थे।तभी गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया पुलिस को आता देख अपराधियों ने पहले पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। सूत्रों के अनुसार लगभग आधा दर्जन गोलियां दोनों तरफ से चली घटना के दौरान दो अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने एक को को अपने हिरासत में ले लिया। हालांकि थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा