राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर से आठ किमी दूर नैनी- फकुली के जटुआ में चर्च बनाने के सुगबुगाहट के बीच रविवार को दलित बस्ती में हिन्दू पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी तथा हिन्दू वादी संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। पंचायत ने एक स्वर में फरमान सुनाया कि ईसाई मिशनरियों को अब सारण छोड़ना होगा। हिन्दू वादी संगठनों की एकजुटता का परिणाम है कि ईसाई मिशनरी अपने अभियान से पीछे हटी है। पंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा के वरीय नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि चर्च बनाने का सामान मिशनरी वापस ले गयी है बावजूद गांव वालों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है। भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं घटे। उन्होंने कहा कि नैनी सारण जिले का गौरव है और इसाई मिशनरियों ने इस गांव को कलंकित करने का जो दु:साहस किया है।उसका गांव वालों ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। अब कोई मिशनरी नैनी की तरफ आंख उठाने की हिम्मत भी नहीं करेगी।
ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोग भी सोशल मीडिया पर चला रहे अभियान, 18 कठ्ठा जमीन की करा लिए है रजिस्ट्री
ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग भी चर्चा निर्माण के लिए सोशल मीडिया पर अभियान छेड़े हुए हैं। ईसाई मिशनरी से जुड़े ब्रदर भक्त सिंह के नाम से सोशल मीडिया हैंडल पर चर्च निर्माण किए जाने की बात पोस्ट की गई है। अनुयायियों से प्रभु यीशु से प्रे करते रहने की अपील की गई है। सोशल मीडिया पर भगवान यीशु की सुरक्षा करने की बात पोस्ट की गई है। मालूम हो कि स्थानीय ग्रामीण कन्हैया प्रसाद सिंह ने अपनी 18 कठ्ठा जमीन आन्ध्र प्रदेश के मधुकर कुचीपुड़ी को रजिस्ट्री की है। जिस पर चर्च का निर्माण होना है।
पांचयत में कई लोगों ने रखे अपने-अपने विचार
वहीं नैनी में आयोजित की गई इस पंचायत के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भी लगी रही। पंचायत में मौजूद लोगों को ईसाई मिशनरी से दूर रहने के लिए विशेष तौर पर जागरूक किया गया।
नैनी ने पूरे जिले को राह दिखलाई है, रहें सावधान
गांव वालों की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि नैनी ने पूरे जिले को राह दिखलाई है। जिसपर पूरे जिले को चलना है। उन्होंने ग्रामीणों भरत मांझी, राजा सिंह, प्रतीक सिंह, अर्धेन्दु शेखर, संजीव रिंकू, आदित्य सिंह और प्रेम प्रकाश सिंह की सराहना करते हुए बताया कि इस पूरे प्रकरण में इनलोगों के योगदान से ही संभव हो सका। स्थानीय निवासी भरत मांझी ने पंचायत को संबोधित करते हुए अबतक के सारे घटनाक्रम को बताया और लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि आपसब संगठित रहें तभी इस तरह के कामों को रोका जा सकता है। पंचायत में गंगोत्री प्रसाद, शांतनु कुमार, सुशील सिंह, सुधाकर कुमार, चंदन सिंह, अनुज गुप्ता, ब्रजेश कुमार, अरुण पुरोहित, अखिलेश सिंह, उमाकांत पांडे, रामजी चौहान, कमलेश पांडेय, विकास भारती, धनंजय आदि उपस्थित थे।
More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा