राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। थाना क्षेत्र के संवरी काशी तिवारी के टोला निवासी व प्रखंड में कार्यरत सवरी पंचायत के विकास मित्र राजकुमार राम व उसकी मां धनपति देवी को गांव के पियुशदत तिवारी के पुत्र शिवम त्रिवेदी व सत्यम त्रिवेदी तथा अन्य ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल जलालपुर में किया गया। इस संबंध में घायल विकास मित्र ने अपने फर्द ब्यान में कहा है कि पंचायत के काम से मैं प्रखण्ड कार्यालय गया था। अपने काम का निपटारा करने के बाद बाइक से घर आ रहा था कि जलालपुर गांव निवासी पियुशदत तिवारी के दोनों बेटे शिवम त्रिवेदी, सत्यम त्रिवेदी ने रास्ते में ही घेर कर गाली गलौज करने के साथ ही चाकू के साथ ही लाठी- डंडे से प्रहार करने लगे जिससे मेरा सर फट गया। वहीं घटना के बाद मैं अपनी मां को फोन कर बुलाया तो उन लोगों ने मेरी मां के साथ भी गाली गलौज करने लगे। मार पीट के दौरान उनलोगों ने मेरा राशन से संबंधित सरकारी काजगात फार दिए। यही आरोप लगाते हुए विकास मित्र ने दलित उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा