राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि की संस्कृत विभाग तथा लोक भाषा प्रचार समिति बिहार शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 से 13 जून तक दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए विवि के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो.बैधनाथ मिश्र ने बताया कि जहां सारा विश्व संस्कृत बड़ी आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। वहां हमारी तैयारी भी सटीक और प्रामाणिक हाेनी चाहिए। इसके लिए छात्रों एवं शिक्षकों को संस्कृत संभाषण के साथ ही संस्कृत अध्यापन में भी कुशल और निपुण बनाने के लिए ही यह 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में पूरे बिहार-झारखंड से कुल 100 से ज्यादा संस्कृत प्रेमी स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भाग लेंगे। प्रो. मिश्र ने बताया कि आयोजन की तैयारी चल रही है। शिविर का आयोजन नारायण नगर नेवाजी टोला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में किया जाएगा।
ऑनलाइन विचार गोष्ठी भी की जाएगी आयोजित
उधर शिविर के सफल आयोजन के लिए ऑनलाइन विचार गोष्ठी भी आयोजित किया गया। जिसमें डा.सदानन्द दीक्षित, डा.विपिन विहारी, डा.जीवानन्द झा, सुभाष पांडेय, कृष्ण कुमार मिश्र, डा.वीणा मिश्र,प्राचार्य आलोक, मनीष गोष्वामी समेत अन्य संस्कृत के विद्वान शिक्षक उपस्थित थें। सभी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए अपने स्तर से भी शिविर में शामिल होने के लिए अपने आस-पास के छात्र व शिक्षकों को प्रेरित करने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा