छपरा (सारण)। वाराणसी न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी मन्दिर के सर्वे के आदेश के विरुद्ध नन्दलाल सिंह महाविद्यालय, दाउदपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश पाल के द्वारा शिवलिंग की तुलना लीची के बीज से कर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सिवान जिला प्रभारी आशुतोष कुमार रितेश के आवेदन पर आई.पी.सी की धारा 295(A) एवं 66/84(C) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसको लेकर रविवार को एसडीएस स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तार करने की मांग की गयी। ताकि कोई दूसरा इस प्रकार का कुकृत्य न कर सके। ज्ञात हो कि 17 मई 2022 को फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी देखने के बाद 20 मई 2022 को सारण पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि डॉ पाल हमेशा हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने पहले भी माँ दुर्गा के विरोध में और महिसासुर के समर्थन में भी फेसबुक पर पोस्ट किया था। जिसके कारण अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध के बाद उनके ऊपर कार्यवाही करते हुए विश्वविद्यालय पदाधिकारी से मुक्त किया गया था। वो अपने फेसबुक पोस्ट और बच्चों को पढ़ाने के क्रम में भी अपनी घृणित मानसिकता जाहिर करते रहते हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा लीगल सेल के जिला संयोजक रंजीत यादव, जिला प्रवक्ता अखिलेश मांझी, जयन्त कुमार सिंह उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा