मकेर (सारण)। प्रेम प्रसंग के मामले में फरार युवक-युवती को पकड़ परिजनों द्वारा दोनों की मर्जी से आदर्श विवाह कराया गया। प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के पूरे छपरा गांव के अंगद राम की पुत्री मनीषा कुमारी की आदर्श विवाह भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी राज किशोर राम का पुत्र सोनू कुमार के साथ परिजन,जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीणों द्वारा हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार कराया गया। इस में किशोरी के पिता अंगद राम ने बताया कि गत 20 मई को अमनौर कॉलेज में परीक्षा देने गई लड़की को युवक द्वारा शादी की नीयत से भगा कर सिकन्द्रा बाद ले गया था। जिसको परिजनों द्वारा खोज बिन कर दोनों को बुलाया गया। इसकी जनकारी सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि रोनू सिंह,मुखिया प्रतिनिधि रजाब अंसारी,नागेंद्र सिंह यशवंत सिंह को दिया गया। जन प्रतिनिधि द्वारा लड़का के माता सुगंती देवी, चाचा राम किशोर राम,चाची संजू देवी तथा चाचा चाची को पूरे छपरा बुलाया गया और दोनों पक्षों के माता-पिता द्वारा शादी करने के संबंध में पूछा गया। जहां दोनों ने दहेज मुक्त मर्जी से शादी करने पर राजी हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा