राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रत्येक व्यक्ति में सामाजिक सद्भावना की भावना जागृत करनी होगी।तभी हमारा समाज तरक्की के रास्ते पर बढ़ सकेगा। महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद कही। सांसद ने कहा कि आगामी विश्व योग दिवस पर हर भारतीय को योग करके एकजुटता का संदेश देना है। प्रधानमंत्री की जापान यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अद्वितीय है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के महात्म्य जापान में भी है।जापानी भी रामचरितमानस की महत्ता की जानकारी रखते हैं। इससे पूर्व सांसद श्री सिग्रीवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ रेडियो से मन की बात सुनी।मौके पर मांझी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,बच्चा सिंह, श्रीनिवास सिंह,शंभू प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी