राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। अवैध खनन कर ओवरलोड ट्रकों को पासिंग के जरिए ट्रकों का संचालन करने वाले गिरोह के दो लोगों को स्कॉर्पियो के साथ पुलिस गिरफ्तार किया है। सोमवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा व पुलिस कप्तान संतोष कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भेल्दी व मकेर के पुलिस अधिकारियों व सीओ को सख्त निर्देश दिए थे कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करें। निर्देश के आलोक में अमनौर सीओ मृत्युंजय कुमार व भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पीएसआई श्वेता कुमारी राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने भेल्दी थाने के समीप करीब 10 घंटे तक अभियान चलाकर इतनी बड़ी करवाई की है। यह बातें भेल्दी थाना परिसर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इंद्रजीत बैठा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि पासिंग के जरिए मध्यरात्रि के बाद अवैध तरीके से गाड़ियों को पास कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिसमें स्कॉर्पियो समेत पकड़े गए दोनों युवक पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र सुनील कुमार व रामप्रवेश सिंह के पुत्र रितेश कुमार है।
पकड़े गए ट्रक पर 50 लाख का लगाया गया जुर्माना
प्रशासन द्वारा देर रात भेल्दी में पकड़े गए 16 ट्रकों पर सूचना मिलने के बाद पहुंचे खनन विभाग से शिवचंद्र प्रसाद व जिला परिवहन से मोबाइल प्राधिकारी मृत्युंजय कुमार थाने पहुंच जप्त वाहनों पर करीब 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद अमनौर सीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा सभी वाहनों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ओवरलोड ट्रकों का परिचालन करना अब ट्रक चालकों को भी महंगा पड़ रहा है। पुलिस गाड़ी को जब्त करने के साथ-साथ चालक को भी पकड़ कर जेल भेज रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा