राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आगामी 5 जून को जेपीविवि अंतर्गत सभी कॉलेज इस दिन जागरूकता रैली निकालने के साथ ही अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे।इसको लेकर मंगलवार को विवि के सभी एनएसएस युनिट के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक विवि सीनेट हॉल में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली व विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन करने पर विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी का स्वागत करते हुए एनएसएस के विवि समन्वयक प्रो.हरिश्चंद्र ने अनिवार्य रूप से उस दिन कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। वहीं जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण एक अहम मुद्दा है तथा इसके लिए सभी को जागरूक करना होगा। बैठक में कुलपति ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों से अधिक से अधिक स्वंयसेवकों को इसके लिए जागरूक करने तथा इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा