राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत सोनहो चौक पर वाहन जांच अभियान चलाकर एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। जिसके बाद कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कार चालक पटना जिले के दीघा निवासी मोहम्मद शाहनवाज बताया गया है। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब लेकर पटना ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद उनके द्वारा विभाग की टीम के साथ भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। उस दौरान जब उस कार को रोककर तलाशी ली गई तो पहले कारोबारी के द्वारा बताया गया कि वह सिवान से पटना जा रहा है। लेकिन जब कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसका बाजार मूल्य ढाई लाख रुपए है। जिसके बाद कारोबारी कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा