राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। पंचपतरा गांव के पंच महारानी स्थान परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ एवं कथा प्रवचन को लेकर भव्य एवं विशाल कलश जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी। मंगलवार को कलश जलभरी हलांकि शोभायात्रा के साथ ही नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का विधिवत् शुभारंभ हो गया। महायज्ञ आयोजन को लेकर पंचपतरा शेखपुरा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक वातावरण का संचार हो गया है। कलश यात्रा यज्ञ स्थल पंचपतरा पंच महारानी स्थान परिसर से निकलकर शेखपुरा, सरैंधा, नवादा, रेपुरा, जीगना, राघवपुर, तिवारी टोला, मोहब्बत परसा पुल मार्ग होते हुए सरयु नदी के श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट सेमरिया पहुंची। जहां श्रद्धालुओं द्वारा पूरे नेमटेम के साथ पतित पावनी सरयू नदी के पवित्र जल कलश में भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित किया गया। कलश यात्रा में लाल-पीले, रंग-बिरंगी परिधान धारण किये और सर पर कलश लिए सैकड़ों महिला- पुरुष श्रद्धालु कतारबद्ध होकर चल रहे थे। मौके पर यज्ञ के यजमान शैलेश सिह, नीरज रानी, रामाशकर पडित, सुरेश सिह, मन्टू यादव, नागेश्वर गोस्वामी, कपिलदेव सिह, भुअर जी, लोथा जी, चन्दन कुमार, सजय सोनी, तुलसीदास, एवं कबीरदास आदि दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता एवं वोलेंटियर उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी