राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि की अंगीभूत इकाई गंगा सिंह कॉलेज इन दिनों प्रभारी प्राचार्य व कॉलेज शिक्षक संघ के बीच चल रही तनातनी व आरोप-प्रत्यारोप के कारण सुर्खियों में है। शिक्षक संघ जहां प्रभारी प्राचार्य पर तानाशाह रवैया अपनाने, प्रशासनिक अकुशलता, कुप्रबंधन,शिक्षकों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। शिक्षक संघ द्वारा इसको लेकर बीते 11 व पुन: 21 मई को पत्र के माध्यम से विवि प्रशासन को मामले की जानकारी दिया जा चुका है। हालांकि विवि प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है। उधर कॉलेज शिक्षक संघ द्वारा विवि प्रशासन द्वारा मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख उन्होंने प्रेस वार्ता कर मामले को पूरी तरह से सार्वजनिक कर दिया है।
उधर मामला मीडिया में आने के बाद प्रभारी प्राचार्य डा.एसी झा ने भी प्रेस वार्ता के माध्यम से कुछ शिक्षकों पर समय की पाबंदी व नियमित वर्ग संचालन जैसे कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करने के लिए सख्ती बरते जाने पर इस तरह के आरोप उन पर लगाए जाने की बात कही है। प्रभारी प्राचार्य की माने तो उन्होंने के 1 सितंबर 2021 से कॉलेज का प्रभार लिया है। इसके बाद से ही उन्होंने कॉलेज में पठन-पाठन को दुरूस्त व नियमित वर्ग संचालन के लिए लगातार सख्ती बरत रहे हैं। गंगा सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य व कॉलेज शिक्षक संघ के बीच जारी खिंचतान में अब एक तीसरा पक्ष वाम छात्र संगठन एसएफआई की विवि इकाई ने भी मामले में इंट्री ले लिया है। सोमवार को प्रभारी प्राचार्य के प्रेसवार्ता के बाद मंगलवार को छात्र संगठन एसएफआई के प्रतिनिधिमंडल राज्य अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में कॉलेज का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद राज्य अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि कॉलेज छात्रों के लिए बुनियादी सुविधा का घोर अभाव है। पेयजल, शौचालय की स्थिति काफी खराब है। कॉलेज में कॉमन रूम नही होने से छात्रों को पेड़ के निचे खूले में बैठकर समय बिताना पड़ता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी