राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। मांझी प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष व गोबरही पंचायत के मुखिया सुनील कुमार उर्फ साहेब सिंह ने मांझी के जमनपुरा स्थित अपने ससुराल पहुंचे झारखंड के चतरा लोकसभा के सांसद एवं लोकसभा के विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर छपरा-सिवान रेल खंड के मध्य स्थित एकमा स्टेशन पर आम्रपाली समेत पूर्व निर्धारित तीन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सांसद से सितलपुर-जमनपुरा सड़क निर्माण कराने की मांग की। इस मौके पर भारत पेट्रोलियम के पूर्व डायरेक्टर एनके सिंह, हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, डब्ल्यू सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा