राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आपसी सौहार्द के प्रतीक जिले के मांझी स्थित जलाल बाबा के मजार पर हर्षोल्लास के साथ सलाना उर्स का आयोजन हुआ। इस दौरान चादर पोशी की गई। मजार पर सुबह में कुरान खानी का आयोजन किया गया। इसके पश्चात जलसा प्रारंभ हुआ। जिसमें एक से बढ़कर एक नात शरीफ पढ़ा गया। ततपश्चात तकरीर का दौर शुरू हुआ। जहां मोकर्रीर द्वारा शानदार तकरीर पेश की गई। जिसमें जिला स्तरीय मुकर्ररीर आदि ने भाग लिया। तकरीर में जलाल बाबा को आपसी सौहार्द का प्रतीक बताया गया। जहां सारे धर्म के लोग अपना शीश झुकाते हैं तथा चादर पोशी करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन के दरबार में आने वाले खाली हाथ नही लौटते तथा सबकी मुरादें पूरी होती हैं। इस मौके पर हाफिज अमिरुद्दीन, मौलाना मजहर हुसैन, युसूफ अली, मोहम्मद रफी, अख्तर अली, नेहाल खान, अख्तर खान, नवाब खान, भोला खान, गफ्फार कुरेशी, सोनू खान, अंबर खान तथा तल्हा ज़ुबैर सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। संचालन मोहम्मद मदनी साहब द्वारा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा