पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। भारतीय स्टेट बैंक शाखा चैनपुर मशरक में एकाउंटेंट नरेश चंद्रा की अध्यक्षता में बुधवार को एक विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चैनपुर शाखा में कार्यरत शाखा प्रबंधक जैनेश कुमार के स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। उनका स्थानांतरण चीफ मैनेजर के पद पर गोपालगंज हुआ है। इस मौके पर ईट व्यवसायी युगुल सिंह,बिजली ठिकदार श्री राम सिंह, रोहित कश्यप, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, विरेन्द्र जी, रोहित कश्यप, विपिन सिंह अन्य गणमान्य नागरिक सहित बैंक कर्मियों में विपिन सिंह,टीएन सिंह,देव प्रकाश, गार्ड दिनेश जी ने फुल माला पहनाकर बुके भेंट कर स्वागत किया तथा उनके दो साल के सफल कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य सहित दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया की सरकारी नौकरी के दौरान स्थानांतरण की प्रक्रिया सामान्य है लेकिन आपकी कार्यकाल को लोग हमेशा याद रखेंगे। यह बहुत कम देखने को मिलता है यदि आपके जाने से लोग भावुक उदास रहे हैं तो निश्चित ही जाने वाले व्यक्ति में कुछ खास बात है। वक्ताओं में ईट चिमनी व्यवसायी युगुल सिंह ने कहां कि शाखा प्रबंधक जैनेश कुमार मृदुभाषी कर्तव्यनिष्ठा व कार्य के प्रति सच्ची सेवा भाव से लोगों की सेवा की है। शाखा प्रबंधक जैनेश कुमार ने भावानात्मक होते हुए बताया कि आप सभी अच्छे हैं और आप के सहयोग से ही मुझसे जो बन पड़ा मैंने किया। उन्होंने बैंक कर्मियों को ग्राहक सेवा का मूल मंत्र देते हुए बताया कि इससे अच्छी कोई सेवा नहीं है, सभी को दिए गए दायित्व का निर्वाह पूरे मनोयोग करना चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा