पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण थाना क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अकबर अली समेत तीन अन्य जमीनी विवाद के सरकारी मापी के दौरान जमकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान फरदहिया गांव निवासी पूर्व मुखिया प्रत्याशी अकबर अली पिता हाजी निजामुद्दीन खां,जाफर अली पिता हाजी निजामुद्दीन जबकि दूसरे पक्ष से सिवान एमएम कालोनी निवासी अनान खां पिता स्व जामा खां के रुप में हुई। मामला हैं कि फरहदिया गांव में जमीन की सरकारी नापी चल रही है उसी में विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया और मारपीट की घटना हो गई मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मामले का जायजा लिया। वही मुखिया प्रत्याशी ने बताया कि जमीन मापी में दूसरे ज़िले से हथियार बंद लोग बुलाएं गये थें।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया था पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा