आशिफ खान। राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। जिले के रिविलगंज प्रखंड में करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन के दाखिल खारिज के लिए रिविलगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिए गए आवेदन से आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, गुरुवार की दोपहर रिविलगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे लोगों ने दाखिल खारिज में अंचलाधिकारी पर धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में कार्यालय पहुंचे आक्रोशित लोगों और रिविलगंज अंचलाधिकारी संगीता कुमारी के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक भगवान बाजार थाना क्षेत्र दौलतगंज निवासी शेख गुलाम रसूल के पुत्र एडीएम ऑफिस में कार्यरत गुलाम गौस नामक शख्स द्वारा दाखिल खारिज के लिए रिविलगंज अंचल कार्यालय में एक आवेदन दिया गया है, आक्रोशितों का कहना है कि गुलाम गौस द्वारा दाखिल खारिज के लिए आवेदन के साथ लगाया गया दस्तावेज फर्जी है, हालांकि पूर्व में भी अंचल कार्यालय में गुलाम गौस द्वारा दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया गया था, इसकी सूचना जैसे ही उक्त व्यक्तियों को मिली आक्रोशित लोगों द्वारा जमकर विरोध करने पर आवेदन को रिविलगंज अंचलाधिकारी द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। ये मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है, रिविलगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि गुलाम गौस पैसे व पैरवी के बल पर नया आदेश लेकर 302 /2021-22 एवं नया दाखिल खारिज संख्या 113 /2022- 23 द्वारा अवैध रूप से दाखिल खारिज कराने का प्रयास किया जा रहा है वहीं लोगों ने बताया कि रिविलगंज अंचलाधिकारी संगीता कुमारी पर जिला के एडीएम व डीसीएलआर के द्वारा दाखिल खारिज के लिए बार- बार दबाव बनाने की भी बात सामने आ रही है, लोगों ने बताया कि इस बात को खुद अंचलाधिकारी ने स्वीकार किया है। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी संगीता कुमारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि इस मामले को लेकर पूर्व में दिए गए दाखिल खारिज के आवेदन को मेरे द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है, हालांकि इस मामले में डीसीएलआर के फैसले के मुताबिक केस को आगे बढ़ाया गया है, डीसीएलआर के फ़ैसले को कम्पलएन्स करते हुए आगे की प्रक्रिया की जा रही है, इस मामले में अब एडीएम के फैसले का इंतजार है जैसे ही एडीएम साहब के द्वारा कोई दिशा निर्देश दिया जाता है फिर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अंचलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा है कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर ही कार्य को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी और आगे भी वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश का इंतजार रहेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा