- प्रतिदिन प्रार्थना सत्र में कराया जाएगा योगाभ्यास
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे प्रति दिन प्रणायाम, मेडिटेशन/ माइंडफुलनेस एक्टीवीटीज करने के साथ ही योगाभ्यास भी करेंगे। इसमें वहां के शिक्षकों की भी भागीदारी रहेगी। बिहार शिक्षा परियोजना राज्य मुख्यालय के निर्देश पर फिट इंडिया मासिक कैलेंडर को सभी स्कूलों को पालन करना होगा। इसको लेकर डीपीओ समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी ने जिले के सभी बीईईओ को पत्र लिखकर अपने यहां के स्कूलों में फिट इंडिया मासिक कैलेंडर को लागू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत मई एवं जून माह में मेंटल फिटनेश एवं योगा शीर्ष के अंतर्गत फिट इंडिया मोबाइल एप के माध्यम से सामान्य एवं अलग-अलग योगा पोज एवं योग प्रोटोकॉल को सीखाना है। डीपीओ श्री गिरी ने बताया कि इसके लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस को सेलिब्रेट करना है। वहीं देशभक्ति गानों पर रिदमिक योगा कर फिट इंडिया के मोबाइल एप पर अपलोड करने, प्रतिदिन प्रणायाम, मेडिटेशन/ माइंडफुलनेस एक्टिविटीज करने, दैनिक योगाभ्यास, स्ट्रेचिंग, हैंड एक् को प्रार्थना सत्र के दौरान शामिल करने, छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों के दैनिक जीवनचर्या में फिटनेश को शामिल करने तथा माइंड गेम यथा चेस, पजल, सुडोकु आदि को शामिल करना है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि