मदनसाठ गांव में जल-जमाव की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मांझी (सारण)। मदनसाठ गांव में जल-जमाव की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि निकासी की सुविधा नही होने के कारण गांव की गलियों व सड़कों पर कई दिनों से बरसात का पानी जमा है। जिसके कारण महामारी की आशंका उत्पन्न हो गई है। घर से बाहर निकलते वक्त गांव के बच्चे व बुजुर्ग असंतुलित होकर पानी मे गिरने व घायल होने को मजबूर है। इस समस्या से परेशान ग्रामीणों में संजय सिंह, अनिल सिंह, रामशंकर सिंह, राजेश सिंह, यशोदा मांझी, बलिराम मांझी, रमेश सिंह, मोहन मांझी, तारकेश्वर कमकर, बैद्यनाथ साह, राकेश सिंह, परमेश्वर सिंह, बबलू सिंह आदि ने आक्रोश प्रकट करते हुए बताया कि विगत वर्ष भी गांव में जल-जमाव हो गया था। मांझी अंचल पदाधिकारी को भी सूचित किया गया था। मगर उनके रुचि नही लेने के कारण इस वर्ष भी गांव की हालत बदतर हो गई है। वहीं पंचायत स्तर पर जल-जमाव की समस्या से निदान के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी कारगर कदम उठाने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा