राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में 24 एकादशी व्रत होती हैं। जिसमें शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी को सभी एकादशियों में शुभ व पुण्यकारी बताया गया है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से सभी एकादशी व्रतों का फल एक निर्जला एकादशी व्रत के करने से फलों की प्राप्ति होती है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता हैं। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इस बार यह व्रत जेष्ठ शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि 10 जून 22 को हैं। दान करना वैसे तो सदा ही अच्छा माना जाता है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं निर्जला एकादशी व्रत पर किन वस्तुओं का दान करना चाहिए। इससे धन लाभ के साथ साथ वैवाहिक जीवन में भी मिठास बनी रहेगी।
निर्जला एकादशी व्रत पर इन चीजों का करें दान
मान्यता है कि जयेष्ठ में तेज गर्मी पड़ती हैं और सूर्य गर्मी की चरम सीमा पर होता है। ऐसे में निर्जला एकादशी का व्रत जल के महत्व को दर्शाने वाला बताया गया है। इस व्रत के जेष्ठ मास में पड़ने के कारण शीतलता प्रदान करने वाली वस्तुओं का दान करना लाभकारी माना गया है।इसलिए इस दिन गर्मी से राहत पहुंचाने वाली वस्तु मिट्टी का वर्तन,जल आदि वस्तु दान करना चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा