राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में 24 एकादशी व्रत होती हैं। जिसमें शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी को सभी एकादशियों में शुभ व पुण्यकारी बताया गया है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से सभी एकादशी व्रतों का फल एक निर्जला एकादशी व्रत के करने से फलों की प्राप्ति होती है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता हैं। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इस बार यह व्रत जेष्ठ शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि 10 जून 22 को हैं। दान करना वैसे तो सदा ही अच्छा माना जाता है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं निर्जला एकादशी व्रत पर किन वस्तुओं का दान करना चाहिए। इससे धन लाभ के साथ साथ वैवाहिक जीवन में भी मिठास बनी रहेगी।
निर्जला एकादशी व्रत पर इन चीजों का करें दान
मान्यता है कि जयेष्ठ में तेज गर्मी पड़ती हैं और सूर्य गर्मी की चरम सीमा पर होता है। ऐसे में निर्जला एकादशी का व्रत जल के महत्व को दर्शाने वाला बताया गया है। इस व्रत के जेष्ठ मास में पड़ने के कारण शीतलता प्रदान करने वाली वस्तुओं का दान करना लाभकारी माना गया है।इसलिए इस दिन गर्मी से राहत पहुंचाने वाली वस्तु मिट्टी का वर्तन,जल आदि वस्तु दान करना चाहिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी