राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में यूपी पुलिस ने कानपुर के बिल्हौर थाना में कार्यरत सिपाही देश दीपक की प्रेम प्रसंग में हत्याकांड के मामले में हत्या में प्रेमिका का साथ देने वाले सहयोगी मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के सुनील सहनी का पुत्र अभिषेक सहनी और मृतक सिपाही की प्रेमिका को सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव से गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार दोनों को लेकर शनिवार को कानपुर चली गई। मामला हैं कि यूपी के दयापुर फिरोजाबाद गांव निवासी और कानपुर के बिल्हौर थाना में कार्यरत सिपाही देश दीपक की बीते दिनों पहले चापड़ से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसमें कानपुर पुलिस ने सिपाही के मोबाईल को सीडीआर और सर्विलांस ली गई तों कनेक्शन बिहार के सिवान और सारण से जुड़ गया।मामले में कानपुर पुलिस ने बिहार पहुंच स्थानीय पुलिस की मदद से सारण के मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में अभिषेक सहनी और सिवान जिले के बड़का गांव से भृगुनाथ सहनी की बेटी लालस कुमारी उर्फ लाली को गिरफ्तार कर लिया।वही टीम ने बताया कि और दो लोगों की तलाश की जा रही है। हत्या के बारे में पता चला कि सिपाही देश दीपक का फेसबुक के जरिए लालसा उर्फ लाली से दोस्ती हुई थी। उसके बाद से लालसा कई बार बिल्हौर आई थी। यहां वह देश दीपक के यहां ही आकर रुकती थी। हालांकि पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि लालसा उर्फ लाली देश दीपक से शादी करना चाहती थी लेकिन वह शादी का झांसा देकर सबंध बनाता था उसी बीच हत्या के पहले 22 अप्रैल को देश दीपक ने कहीं और शादी कर ली यही बात लालसा उर्फ लाली को अच्छी नहीं लगी।इसके बाद उसे सबक सिखाने के लिए बदला लेना चाहती थी इसके बाद वह एक बार बिल्हौर आई थी पर देश दीपक छुट्टी पर था।
युवक के हत्या के कुछ दिनों पहले छुट्टी पूरी करके ड्यूटी पर लौटा। सिपाही देश दीपक थाने से कुछ दूरी पर किराए पर कमरा लेकर रहता था उसकी बुधवार को कमरें में गला रेतकर हत्या कर दी गई शव गुरूवार को बरामद किया गया। वही हत्या के बाद बिल्हौर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के अनुसार पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया, छानबीन के दौरान आधा किलोमीटर दूर एक कैमरे में एक संदिग्ध युवक सिपाही देश दीपक की बाइक पर आते दिखाई दे रहा था पुलिस ने जांच-पड़ताल और आंगे की तों देश दीपक की मोबाइल के पास लालसा उर्फ लाली और अभिषेक सहनी का लोकेशन था जांच में पता चला कि दोनों देश दीपक के कमरें में थें तब देश दीपक ने खाना लाने को बाइक से अभिषेक को भेज दिया वही फुटेज कैमरे में कैद हो गई। वही पुलिस ने रेलवे पटरी से देश दीपक को मौत की घाट उतारने वाले चापड़ और उसके कमरें से महत्वपूर्ण साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिया। कानपुर पुलिस गिरफ्तार दोनों को लेकर कानपुर चली गई।
युवक का फाइल फोटो


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन