राष्ट्रनायक न्यूयज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। शनिवार को अपराह्न रसूलपुर के राजेंद्र चौक के समीप सड़क किनारे लगाए गए एक पंडाल में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करने के दौरान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल घायल होने से बाल-बाल बच गए। अपराह्न लगभग 02:32 बजे अचानक लोहे के पाईपों के सहारे खड़ा किया गया पंडाल लड़खड़ाने लगा। ऐसा लगा कि अब पाइप सहित पंडाल गिर जाएगा। लेकिन गिरने से बाल-बाल बच गया। अगर गिर जाता तो पंडाल के पाइपों से सांसद सिग्रीवाल, गड़खा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा सहित सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी घायल हो जाते। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भाजपा सांसद सिग्रीवाल धन्यवाद सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच रसूलपुर-चैनपुर सड़क से होकर शादी-ब्याह के फर्नीचर लदा पिक-अप वाहन चैनपुर की ओर तेज रफ्तार में गुजरा। इस दौरान सड़क से दूसरी तरफ बिजली जेनरेटर की धारा प्रवाहित बिजली के तारों में फंसकर दो भागों में तारों को तोड़ते हुए वाहन आगे निकल गया। लेकिन गनीमत यह रहा कि तत्काल जेनरेटर ऑपरेटर ने जेनरेटर को बंद कर दिया। जिससे सड़क से होकर गुजर रहे राहगीरों, भाजपा कार्यक्रम स्थल में मौजूद सांसद, पूर्व विधायक सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता अथवा धारा प्रवाहित तारों में फंस कर तारों को तोड़ने और भाजपा पंडाल को अनियंत्रित करने वाला पिक-अप वाहन चालक भी जेनेरेटर की धारा प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से बच गया। इस संभावित हादसे से बचने के बाद सभी ने ईश्वर के प्रति आभार जताया। इसके बाद फिर से जेनरेटर की बिजली के तारों को जोड़कर जेनरेटर चालू करके सांसद सिग्रीवाल द्वारा हाथ में रखे माइक को सप्लाई देकर चालू कराया गया। इसके बाद फिर से सांसद ने अपने संबोधन को दुबारा शुरू किया। अपने संबोधन के दौरान लगभग 45 मिनट तक सांसद ने धन्यवाद सभा को संबोधित किया। सभा का समापन भाजपा नेता बंटी ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन