राष्ट्रनायक न्यूयज।
मांझी (सारण)। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विगत 25 से 31 मई तक रजा एलएन खान महिला महाविद्यालय पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चले सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से लौटने के बाद रामेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय, दरभंगा के छात्र एवं सारण के मांझी प्रखण्ड के घोरहट निवासी मोनू कुमार मिश्रा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 शशिनाथ झा तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 दिनेश झा द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त मौके पर कुलपति प्रोफेसर शशिनाथ झा ने कहा कि मोनू कुमार मिश्रा का शिविर के लिए चयन होने के बाद से पूरे विश्वविद्यालय मे खुशी का माहौल है तथा इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। मोनू के इस उपलब्धि पर एन.एस.एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मुकेश प्रसाद निराला, वरीय प्राध्यापक डॉ.वागीश मिश्र, डॉ. विजय मिश्र, डॉ.प्रमोद मिश्र, डॉ. ध्रुव मिश्र, डॉ. ममता पांडेय, डॉ. निशा, डॉ.मैथिली कुमारी, प्रो. प्रियंका तिवारी, प्रो.पवन कुमार झा, डॉ.शालिनी त्रिपाठी, डॉ. राजकिशोर मिश्र एवं पंकज मोहन झा समेत छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा