- पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
राष्ट्रनायक न्यूयज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव में शुक्रवार की रात अपने दरवाजे के बाहर चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति को अपराधकर्मियों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। जहां इलाज के लिए छपरा ले जाने के दौरान रास्ते में जख्मी ने दम तोड़ दिया। मृतक मझनपुरा गांव निवासी स्व. लक्ष्मण पाण्डेय का 45 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय बताया जाता है। घटना के बाद में परिजनों ने आनन- फानन में उसे मांझी पीएचसी में भर्ती कराया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया। जहां रास्ते मे उनकी मृत्यु हो गयी। घटना बीती रात्रि एक बजे की बताई जा रही है। मौत की सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया। शनिवार को दोपहर बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार भी कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे सारण के एसडीपीओ एमपी सिंह एवम इंस्पेक्टर बालेश्वर राय थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया ने हत्याकांड की गहराई से छानबीन की। इस बीच मृतक के पुत्र रणधीर कुमार पाण्डेय उर्फ शेरू ने पुलिस को आवेदन देकर कर गांव के ही अपने पड़ोसी कुछ लोगों पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा है कि अपने दरवाजे पर हम पिता पुत्र दो अलग अलग चारपाई पर गहरी निंद्रा में सो रहे थे तभी अचानक आ धमके पड़ोसी युवकों ने मेरे पिता के सीने में सटाकर गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर जब मेरी नींद खुली तो मेरे पिता जी छटपटा रहे थे। इसी दौरान दोनों पड़ोसी मेरे पिता को गोली मारने के बाद मेरे ही घर के उत्तर की गली के रास्ते पश्चिम दिशा की तरफ भाग निकले। हत्या की घटना के बाद हरकत में आई माँझी थाना पुलिस ने कुछ ही देर में दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन में हत्या के कारणों का जिक्र नहीं किया गया है। मृतक घर पर ही रहकर खेती गृहस्ती करता था तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र व तीन पुत्रियाँ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कल ही परिजनों द्वारा स्थानीय गांगोपड़ायन नामक प्रसिद्ध स्थान पर धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किया गया था। उक्त अनुष्ठान में शामिल होने मृतक के कई रिश्तेदार भी आये थे लेकिन शाम को समापन के बाद सब लोग अपने अपने घर चले गए। घटना के बाद से मृतक की पत्नी पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन