राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा प्रखंड के कादीपुर पंचायत में विकास कार्यो को क्रियान्वित योजानओं के अभिलेखों में मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर तैयार करने को लेकर वार्ड संख्या 12 के सदस्य सह उपमुखिया संतोष कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडलीय पीजीआरओ को आवेदन देकर शिकायत किया है। जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत राज कादीपुर के वार्ड संख्या 12 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना का कार्य कराने को लेकर तैयार किये गये प्रशासनिक स्वीकृति एवं कार्यादेश समेत अधिकांश अभिलेखों पर मुखिया पति संजय कुमार मिश्रा के द्वारा तत्कालीन पंचायत सचिव शत्रुध्न मिश्र एवं माननीय मुखिया इन्दु देवी का फर्जी हस्ताक्षर करके बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। और जाली हस्ताक्षरित प्रशासनिक स्वीकृति, कार्यादेश एवं अभिलेख को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सारण के कार्यालय में भेजा गया है। जिसका फॉरेन्सिक जांच कर फर्जी हस्ताक्षर करने वाले पर कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं वित्तीय अनियमितता, सरकारी राशि का दुरूपयोग का मामला को रोका जा सके। और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों की मिली-भगत कर जाली हस्ताक्षर को बढ़ावा देने के प्रचलन पर रोक लगाया जा सके।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि