संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचलाधिकारी स्वामीनाथ के नेतृत्व में जिला पुलिस टीम और सहाजितपुर पुलिस के सहयोग से रविवार को अंचल क्षेत्र के बड़की धवरी में न्यायालय के आदेश के आलोक में विवादित भूमि को खाली कराकर डिग्रीधारी को दखल-कब्जा कराया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि इजराय वाद संख्या 3/2014 के आलोक में प्राप्त डिग्री के आधार पर बाबूलाल साह को 08 कट्ठा पांच धुर जमीन पर दखल कब्जा कराया गया।विवादित भूमि चार प्लॉट में था। जिसके कुछ हिस्सों में पुराना मकान भी था। जिसे जेसीबी की मदद से हटवाया गया।उक्त मामला बाबूलाल साह एवं इंद्रदेव महतों वगैरह के बीच चल रहा था। दखल कब्जा के बाद डिग्रीधारी एवं उनके परिवार के लोगों ने न्यायालय एवं प्रशासन के।प्रति आभार जताया है।


फ़ोटो- (दखल कब्जा करवाते पदाधिकारी)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम