राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने पूर्वोतर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर विवि के समीप स्थित छपरा ग्रामीण स्टेशन यात्री ट्रेनों का ठहराव करने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में कुलपति ने कहा है कि ग्रामीण स्टेशन विवि के बिल्कुल समीप है तथा समपार फाटक संख्या 39सी के द्वारा सीधे जुड़ा हुआ है। हालांकि इससे न तो जेपीविवि के छात्र, शिक्षक या कर्मियों को फायदा हो रहा है। और न ही आम लोगों का। विवि में क्लास करने समेत विवि से जुड़े अन्य कार्य के लिए प्रमंडल के अन्य जिले सीवान व गोपालगंज के साथ ही यूपी के सीमा से लगे जिले से भी छात्र विवि में पहुंचते है। मगर उक्त स्टेशन पर ठहराव नही होने के कारण उन्हे लगभग 5- 7 किलोमीटर दूर छपरा कचहरी या फिर छपरा जंक्शन से उतरकर सड़क मार्ग से विवि पहुंचना पड़ता है। इसमें शारीरिक, मानसिक श्रम के साथ ही आर्थिक नुकसान हमेशा झेलना पड़ता है। कुलपति ने इस मामले पर सारण प्रमंडल अंर्तगत तीनों जिले के सांसद, विधायक व एमएलसी से रेल मंत्रालय पर इस मामले को लेकर सवाल उठाने तथा इसे पूरा करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने को कहा है।
स्टेशन जहां यात्री शेड है, मगर कोई यात्री ट्रेन नही रुकती
वर्ष 2015 में तत्कालिन रेलमंत्री के कार्यकाल में पूर्वाेतर रेलवे और पूर्व मध्य रेल के सीमा में शहर के तेेलपा सहित आस-पास के सैकड़ों गांव, जेपीविवि व एलएनजेपी इंजीनियरिंग कॉलेज को ध्यान में रखकर इसका निमार्ण कराया गया। निमार्ण के बाद स्टेशन पर शेड लगाने के साथ ही कुर्सियां भी लगाई गई। यहां तक की शुरूआत में ग्रामीण स्टेशन पर कर्मी की भी तैनाती किया गया। हालांकि आज तक काई भी सवारी गाड़ी यहां नही रूकती। और न ही वंहा किसी ट्रेन की टिकल मिलती है। वर्तमान में यह स्टेशन माल ट्रेन का ठहराव व समान अनलोडिंग करने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।
पीजी की सारी क्लास का विवि में होता है संचालन
पूर्व में विवि पीजी का अधिकांश डिपार्टमेंट राजेन्द्र कॉलेज परिसर स्थित हॉस्टल में संचालित होता था। जो छपरा जंक्शन से महज 1 से डेढ़ किलाेमीटर की दूरी पर था। ऐसे में वहां क्लास के लिए पहुंचने में विशेष रूप से सीवान व गोपालगंज के साथ ही जिले के सुदुर ग्रामीण ईलाके से आने वाले छात्रों को आसानी होती थी। हालांकि अब विवि की सभी पीजी डिपार्टमेंट का संचालन विवि परिसर मंे ही होता है। ऐसे में क्लास के लिए सभी छात्रों को हर हाल विवि परिसर में प्रतिदिन पहुंचना पड़ता है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि