राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी नाग भूषण तिवारी की पत्नी माया देवी ने शराबी पति समेत ससुरवालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दहेज में पैसा की मांग,बच्चा को छीन लेने, मारपीट कर घर से भगाने तथा प्रताड़ित करने से तंग आकर थाना में आवेदन देकर आरोप लगायी है। प्राथमिकी में माया देवी द्वारा बताया गया है कि गत पांच साल पूर्व मेरी शादी नाग भूषण तिवारी से हुई थी शादी के बाद दो बच्चा भी है।परिवारी कलह के चलते मैके मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पकहा में रही हूं। गत 31 मई को अपने पिता के साथ ससुराल गई तो पति नाग भूषण तिवारी,गुड्डू तिवारी,चंद्र भूषण तिवारी तथा प्रभावती देवी द्वारा घर के सभी सामान फेंक दिया। गली-गलौज करने लगे। पिता के साथ मारपीट कर भगा दिया गया। पति शराब,गांजा पीकर मेरे तथा बच्चों के साथ मारपीट करते रहता है। गहना मोटरसाइकल बेच दिया साथ ही दोनों बच्चों को छीन लिया है।विवाद को लेकर कई बार पंचायत हुआ है। पंचायत की फैसला नही माना जाता है। ससुरवाला घर मे नहीं रहने देते है। ससुरवाला वाले से मुझे तथा मेरे दोनों बच्चों को जान का खतरा होने का आरोप लगाई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा