हड़ताली शिक्षकों ने राजद विधायक के आवास पर किया सभा, मांगों का सौंपा ज्ञापन
गड़खा(सारण)। बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान हड़ताली शिक्षकों ने में स्थानीय राजद विधायक मुनेश्वर चौधरी के आवास पर सभा किया गया। इसके बाद शिक्षकों ने विधायक सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होंने सभी बिंदुओं को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाने का आश्वासन दिया। कहा कि बार-बार ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद जब बिहार के शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक गत 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिससे जिले के सभी विद्यालय में पठान-पाठन बाधित है। परंतु सरकार के द्वारा अभी तक शिक्षकों की मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उल्टे शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल कर रहे शिक्षकों पर निलंबन, बर्खास्तगी एवं एफआईआर जैसे कारवाई कर रही है। सरकार के अहंकार व हठधर्मिता को दर्शाता है। इस मौके पर सुभाष राय ,धर्मेन्द्र कुमार, कमेश्वर प्रसाद, रामानुज सिंह, मनोहर कुमार, रवि कुमार, उपेन्द्र बैठा, विनोद साह, मनोज कुमार राम, लाल बाबू राय, अंजू कुमारी, सीमा देवी दर्जनो शिक्षक उपस्थित थे।
शिक्षकों की ये है मांग :
1- नियोजित शिक्षकों को पुराने नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान
2- मृत शिक्षकों के आश्रितों को नियम में शिथिलता करते हुए शिक्षक पद पर नियुक्त करना।
3- पुरानी पेंशन योजना का लाभ सभी शिक्षकों को देना।
4- समान्य भविष्य निधि एवं ग्रुप बीमा का लाभ सभी शिक्षकों को देना।
5- शिक्षकों की सेवा साठ वर्ष से बढ़ाकर पैंसठ वर्ष करना।
6- सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद सृजित करते हुए अविलंब उस पद पर पदस्थापना करना।
7- TET शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करना।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा