कोरोना संकट: डीएम ने की थावे बाज़ार में सघन जांच दो दुकानों को किया सील
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)– स्थानीय प्रखंड के थावे बाज़ार में डीएम अरशद अजीज के नेतृत्व में लॉक डाउन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया।जहां बिना मास्क पहने दो दुकानों को सील किया गया।बताया जाता है, की कोरोना संक्रमण महामारी बीमारी से लगातार बढ़े रहे पॉजिटिव मरीजों की सख्या को देखते हुए बिहार सरकार ने 16जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे बिहार में संपूर्ण लॉंकडाउन लगाया है।जिसको लेकर डीएम ने लगातार लोगों से अपील किया कि ,बिना आवश्यक काम के बिना मास्क लगाए कोई भी ब्यक्ति घर से नही निकले व सोशल डिस्टेटिंग का पालन करें।इसी क्रम में शनिवार को डीएम,के नेतृत्व में सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल व सीओ गगेश झा के साथ बाज़ार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई।तथा इसके साथ दुकानदारों द्वारा बिना मास्क लगाए दुकान पर बैठे दो दुकानों को सीओ को सील करने का निर्देश दिय। इसके तहत बाज़ार में सघन जांच के दौरान बिना मास्क पहने बैठे न्यू जनता मेडिकल हाल दुकानदार अमरेन्द्र कुमार तथा गला मंडी दुकानदार अशोक कुमार गुप्ता की दुकानें सीओ द्वारा सील कर दी गई। तथा सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि बिना मास्क पहने कोई भी दुकानदार अपनी दुकान पर न बैठे अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दिए गए निर्देश के आलोक में ही वही दुकाने खोली जाय।जिनको प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है ।बाकी वैसी दुकाने नही खुले जिनको विभाग से निर्देश प्राप्त नही है।निर्देश प्राप्त दुकानदार दुकान खोलने का निर्धारण समय सीमा का पालन करेंगे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास