दाहा नदी में नहाने के दौरान डूबने से इंटर की छात्र की मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- स्थानीय थाना क्षेत्र के इटवा पुल में नहाने के दौरान डूबने से इंटर की छात्र की मौत हो गई। बताया जाता है की थाना क्षेत्र के लछवार गांव के हरेंद्र सिंह के18वर्षीय पुत्र मोहित कुमार सिंह अपने गांव के चार से पांच साथियों के साथ इटवा पुल में नहाने के लिए शनिवार को गया।जहां सभी साथी पुलिया से कूदकर नहा रहे थे।साथियों के कहने पर इटवा पुल स्थित पुराने पुलिया से तेज गति से बह रही दाहा नदी में लगभग एक बजे दिन में छलांग लगा दिया।जो तैराना भी नही जानता था।पानी मे डूबने से युवक की मौत हो गई।तथा डूबने के बाद शव लापता हो गया।उसके साथ नहा रहे युवक तैरकर पानी से निकल गए।बताया जाता है, की हरेंद्र सिंह विदेश के सऊदी अरब में रिगर के फोर मैन के पद पर काम करते हैं जो दो साल से विदेश में काम कर रहे है।मोहित कुमार इस वर्ष इंटर का परीक्षा में पास हुआ था।यह अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था।जिसकी मा की तबियत खराब होने से मैरवा किसी अस्पताल में एक माह से भर्ती है।जहां इलाज चल रहा है।डूबने से युवक की मौत की सूचना मिलने पर थाने के एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को खोजबीन शुरू कराया।अभी फिलहाल ग्रामीणों द्वारा शव को पानी मे खोजबीन की जा रही है।जवकि ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से एसडीआरफ टीम को बुलाने की मांग कर रहे थे।समाचार लिखे जाने तक शव की खोजबीन जारी था।तथा एसडीआरफ की टीम नही पहुंची थी। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को शव खोजने के लिए सूचना दे दी गई है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास