राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा- सिवान मार्ग पर सोनिया लाइन होटल के समीप चालक के द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण छपरा से एकमा की ओर तेज गति से जा रही एक बोलेरो सड़क के किनारे बने रेलिंग में टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसके बाद चालक समेत उस पर सवार अन्य लोग भाग निकले। घटना के बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो की सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंच कर जब जांच- पड़ताल की तो उसके अंदर से करीब 400 लीटर से अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र राम ने बताया कि बोलेरो छपरा की ओर से एकमा की तरफ जा रही थी। तभी रेलिंग में टक्कर होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने शराब समेत बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी