राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित आईकॉनिक वीक समारोह में बैंकों ने दिल खोलकर लोन बांटे। जिले के सभी बैंकों ने 8839 लाभुकों के बीच कुल 132 करोड़ का लोन वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, डीडीसी अमित कुमार, एसबीआई के रीजनल मैनेजर संजीत कुमार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर राजन गुप्ता, उप नगर आयुक्त अतीष रंजन, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज, एलडीएम प्रदीप कुमार, डीडीएम नाबार्ड एसडीसी बैंकिंग चंदन कुमार, एक्सिस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि बैंकों को आम जनता के हित में लगातार ऐसे कैंप लगाने चाहिए भारत सरकार का वित्त मंत्रालय लोगों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए लगातार प्रयासरत है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आईकॉनिक सप्ताह मनाया जा रहा है। यह 6 से 12 जून तक मनेगा। छपरा में बैंकों ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि बैंक अपने दायित्व को समझें और लोगों की मदद करें। विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबों की मदद करें। भारत सरकार और बिहार सरकार लगातार आम हितों में योजनाएं लागू कर रही है। बैंक इसका लाभ दें। एसबीआई के रीजनल मैनेजर संजीत कुमार ने कहा कि बैंक लगातार आम लोगों के हित में काम कर रहे हैं। विशेष रुप से कृषि, व्यापार, मुद्रा लोन आदि को लेकर जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर राजन गुप्ता ने कहा कि बैंक आज हर घर तक पहुंच रहा है और इसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है ।
सेल्फ हेल्प ग्रुप की 500 महिलाएं पहुंची आउटरीच कैम्पेन में कार्यक्रम के तहत 8839 लाभुकों के बीच 132 करोड़ का लोन बांटा गया। इसमें मुख्य रूप से गृह निर्माण, कृषि कार्य, व्यापार कार्य, मुद्रा लोन, रिटेल, पीएमईजीपी, स्वनीधि कार्य के लिए लोन दिए गए। वाहन खरीद के लिए भी लोन बांटे गए। लोन लेने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की 500 से अधिक महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची थी। महिलाओं की भीड़ देख अधिकारी गदगद हो गए और उन्हें लगा कि उनका कार्यक्रम सफल हो गया। कार्यक्रम के दौरान एलडीएम प्रदीप कुमार, सेंट्रल बैंक भगवान बाजार के सीनियर मैनेजर समीऊजमा अंसारी, डीसीओ प्रभात कुमार पांडेय, सुशील कुमार यादव, कुमारी सुरभि , एसबीआई के डिस्ट्रिक्ट लाइजनिंग अफसर राजकुमार,व अन्य की सक्रिय भागीदारी रही।
सेल्फ हेल्प ग्रुप की 500 महिलाएं पहुंची आउटरीच कैम्पेन में कार्यक्रम के तहत 8839 लाभुकों के बीच 132 करोड़ का लोन बांटा गया। इसमें मुख्य रूप से गृह निर्माण, कृषि कार्य, व्यापार कार्य, मुद्रा लोन, रिटेल, पीएमईजीपी, स्वनीधि कार्य के लिए लोन दिए गए। वाहन खरीद के लिए भी लोन बांटे गए। लोन लेने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की 500 से अधिक महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची थी। महिलाओं की भीड़ देख अधिकारी गदगद हो गए और उन्हें लगा कि उनका कार्यक्रम सफल हो गया। कार्यक्रम के दौरान एलडीएम प्रदीप कुमार, सेंट्रल बैंक भगवान बाजार के सीनियर मैनेजर समीऊजमा अंसारी, डीसीओ प्रभात कुमार पांडेय, सुशील कुमार यादव, कुमारी सुरभि , एसबीआई के डिस्ट्रिक्ट लाइजनिंग अफसर राजकुमार,व अन्य की सक्रिय भागीदारी रही।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी